ब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बबीता भट्ट के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। चुनाव कार्यालय उद्घाटन में भाजपा कार्यकर्ताओ ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की जबकि भटेश्वर वार्ड मेें निर्विरोध सभासद निर्वाचित हुए बलवीर सिंह पंवार का फूल मालाओ से स्वागत किया गया। चुनाव कार्यालय उद्घाटन मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश व प्रदेश प्रगति के पर अग्रसर है तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए दर्जनो जन-कल्याणकारी योजनायेें संचालित की जाती है, यदि ऊखीमठ नगर क्षेत्र से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बबीता भट्ट की जीत होती है तो केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित योजनााओं को नगर क्षेत्र में संचालित करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि विगत महीने सम्पन्न हुए केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव मे कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत की बदौलत भाजपा की शानदार जीत होने के बाद मुझे विधानसभा मेें प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला उसी प्रकार नगर निकाय चुनाव मेें भी हर कार्यकर्ता को निष्ठा व समर्पण की भावना से कार्य करना होगा। चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र भण्डारी ने कहा कि आगामी 23 जनवरी को सम्पन्न होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए हर कार्यकर्ता को अभी से जुटना होगा तथा पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता को उचित सम्मान दिया जायेगा ।
नगर पंचायत प्रभारी भगत कोटवाल ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव मेें हर कार्यकर्ताओ ने त्याग की भावना से कार्य किया है तथा आगामी समय मे सम्पन्न होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए हर कार्यकर्ता को अभी से तैयारी करने होगी। भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बबीता भट्ट ने कहा कि आम जनता व कार्यकर्ताताओं का आशीर्वाद मिला तो ऊखीमठ नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। इस मौके पर राज्य महिला आयोग सदस्य दर्शनी पंवार, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिला मंत्री विनोद देवशाली, मण्डल अध्यक्ष अनुसुया प्रसाद भट्ट, महामंत्री दलवीर नेगी, नन्दन सिंह रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट, रमेश नौटियाल, प्रेमलता पन्त, हेमलता नौटियाल, सरिता नेगी, श्याम सिंह बिष्ट, गजपाल रावत, जगदीश लाल,विजेन्द्र नेगी, चन्द्रमोहन उखियाल, दिनेश तिवारी, संजय मनवाल, अंजलि देवी, श्रीधर सेमवाल, रायसिह रावत, दलीप रावत, बीरेन्द्र राणा मौजूद रहे ।