ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को बताईं चुनाव की बारीकियां
अल्मोड़ाः नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने सभी अधिकारियों को चुनाव की सभी बारीकियां सिखाई। मतपत्र पेंटी,बैलेट पेपर, मतदाता सूची आदि के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्येक कार्मिक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए सभी कार्मिक पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण में बताई जा रही सभी बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। कहीं भी किसी अधिकारी के साथ कम्युनिकेशन गैप न रहे।
सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने से संबंधित चुनाव कार्मिक से संपर्क स्थापित करने में जरा भी संकोच न करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में कार्मिकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराना सभी का दायित्व है। कहा कि सभी अधिकारी चुनाव आयोग के सभी दिशानिर्देश का अध्ययन अच्छी तरह कर उनका पालन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।