देह शिवा बर मोहि ई है सुभ करमन ते कबहूं ना टरो।

Spread the love

सरदार मनजीत सिंह।

 

           गुरु गोविंद सिंह जयंती पर विशेष

देह शिवा बर मोहि ई है सुभ करमन ते कबहूं ना टरो।

 

 

दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी सर्वस्वदानी, संत सिपाही, अमृत के दाता थे। श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन संघर्ष, कुर्बानी, तपस्या और मानवता की सेवा की जीती जागती मिसाल है, इसी कारण उन्हें संत और सिपाही दोनों ही उपमाएं एक साथ दी जाती हैं। उन्होंने समाज में ऊंच नीच को समाप्त करने और समुचित मानवता की सेवा का संदेश दिया।

पटना बिहार में सन् 1666 में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म जिस समय हुआ उस समय सबसे पहले मुसलमान फकीर सैयद भिकन शाह ने सुदूर अंतरिक्ष में एक अद्भुत ज्योति का पुंज देखा। उसने पंजाब में रहते हुए बिहार में जन्में इस फरिश्ते के आगे सजदा किया और कहा कि खुदाबंद ने इस जमीन पर कोई नई रोशनी भेजी है। किसी अवतार ने जन्म लिया है। कोई पीर, बली या गुरु दुनिया के दुखों का निवारण करने आया है।

श्री गुरु गोविंद सिंह जी की बाल लीला

उनका बचपन पटना में गंगा के किनारे बीता। एक बार जब गंगा के किनारे गए तो हाथ का सोने का कड़ा उतार नदी में फेंक दिया और माता जी से भी कह दिया कि कड़ा गंगा में फेंक दिया। माता ने जब पूछा कि चल बता कहां फेंका तो माताजी के साथ जाकर दूसरा सोने का कड़ा भी उसी जगह फेंक दिया और कहा कि वहां फेंका था। इस घटना से गुरु गोविंद सिंह जी ने दुनिया को बाल अवस्था में ही बता दिया कि मैं दुनिया को देने आया हूं दुनिया से कुछ लेने नहीं।

श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने दुनिया को संदेश दिया कि धर्म कुछ इस तरह हो कि कोई भी आए लेकिन आपकी जपने वाली माला ना छीन सके। हर धर्म, हर मजहब को आजादी होनी चाहिए अपने धर्म को मानने की। अपनी इबादत की, पूजा की। हर धर्म, हर मजहब अपने रीति रिवाज के साथ आजादी से जी सके इसके लिए जुल्म के खिलाफ चाहे हथियार उठाने भी पड़े तो तैयार रहना चाहिए ।

पटना साहिब से पूर्व पटना का नाम पाटलिपुत्र था जहां सम्राट अशोक ने बहुत सी जंग लड़ने के बाद तलवार को गंगा में फेंक दिया था। उसी गंगा के किनारे गुरु गोविंद सिंह जी ने तलवार उठाकर ऐलान किया था अत्याचार और जुल्म का विरोध करने तथा धर्म की रक्षा करने का। उनका कहना था कि धर्म की रक्षा के लिए अगर तलवार और शस्त्र भी उठाने पड़े तो उठाने चाहिए। गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा कि मैं केवल धर्म का प्रचार करने के लिए शांति चाहता हूं। गुरु गोविंद सिंह जी ने संकल्प लिया कि वे राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक किसी भी प्रकार की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे

जब पंडित कृपाराम के नेतृत्व में 500 ब्राह्मण कश्मीर से चलकर गुरु तेग बहादुर जी के पास आए और अपनी दुखदाई अवस्था बताई और कहा कि हमें ज़बरदस्ती मुसलमान बनाया जा रहा है, हमारा धर्म खतरे में है। तब गुरु तेग बहादुर जी ने कहा कि धरती पर एक ऐसा इंसान ढूंढ के ले आओ जो मौत से ना डरता हो तब गुरु गोविंद सिंह जी ने जिनकी उम्र उस समय सिर्फ 9 साल की थी कहा कि वह तो धरती पर फिर आप ही हैं।

ऐसे महान गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के बाद गुरु गोविंद सिंह जी गुरु गद्दी पर बैठे। उस समय चारों तरफ मुगलों का अत्याचार था। उस अत्याचार के खिलाफ उठ खड़े होने के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने 1699 में बैसाखी वाले दिन अमृत पान कर खालसा पंथ सजाया। गुरु गोविंद सिंह जी ने 14 लड़ाइयां लड़ी। वे कलम के भी सिपाही थे । उन्होंने अनेक ग्रंथ लिखे। दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने इस देश धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

गुरु गोविंद सिंह जी ने नई व्यवस्था शुरू की। उन्होंने कहा ना कोई बड़ा होगा ना कोई छोटा। सिख इतिहास कुर्बानियों से भरा हुआ है। गुरु गोविंद सिंह जी ने इस देश और धर्म को अन्याय और अत्याचार से बचाने के लिए अनेक लड़ाइयां लड़ी देश में देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए चारों साहिबजादों की शहादत, गुरु गोविंद सिंह जी का त्याग, पिता का बलिदान और सिख गुरुओं के संदेश को याद रखना बहुत आवश्यक है। 239 साल तक सिख गुरुओं ने इस धरती पर रहकर अपनी तपस्या, शहादत और कुर्बानी से देश और धर्म की रक्षा की। 1708 में श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने शरीर त्यागने से पहले देह गुरु की प्रथा को समाप्त किया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को ही गुरु बताया।  (विनायक फीचर्स)

  • Related Posts

    ‘नेताओं के बिगड़े बोल,निशाने पर हमेशा महिलाएं’

    Spread the love

    Spread the loveराकेश अचल।   ‘नेताओं के बिगड़े बोल,निशाने पर हमेशा महिलाएं’ *************************************   दुनिया भर की राजनीति में महिलाएं ही ‘ सॉफ्ट टारगेट ‘ क्यों होती हैं ? इस…

    “स्कार्फ: निखारे आपका व्यक्तित्व” 

    Spread the love

    Spread the loveडाॅ. फौजिया नसीम शाद।   “स्कार्फ: निखारे आपका व्यक्तित्व”  नारी अपने सौन्दर्य और व्यक्तित्व को आकर्षक रूप प्रदान करने के लिए क्या कुछ नहीं करती, स्वयं को सुन्दर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ‘नेताओं के बिगड़े बोल,निशाने पर हमेशा महिलाएं’

    • By User
    • January 6, 2025
    • 3 views

    “स्कार्फ: निखारे आपका व्यक्तित्व” 

    • By User
    • January 6, 2025
    • 10 views
    “स्कार्फ: निखारे आपका व्यक्तित्व” 

    सुरभित आसव मधुरालय का-5

    • By User
    • January 6, 2025
    • 5 views
    सुरभित आसव मधुरालय का-5

    तू सोचती होगी कि————-।

    • By User
    • January 6, 2025
    • 7 views
    तू सोचती होगी कि————-।

    गोंडाः विकास खंड वजीरगंज के ग्राम पंचायत सेहरिया में आयोजित विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में विजेताओं की घोषणा की गई।

    • By User
    • January 6, 2025
    • 7 views
    गोंडाः विकास खंड वजीरगंज के ग्राम पंचायत सेहरिया में आयोजित विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में विजेताओं की घोषणा की गई।

    श्री दावड़ा विवि व पायल एक नया सवेरा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में डीयूपीएल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन। 

    • By User
    • January 6, 2025
    • 6 views
    श्री दावड़ा विवि व पायल एक नया सवेरा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में डीयूपीएल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन।