ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने नगर अल्मोड़ा में पहुंचे बिट्टू कर्नाटक, सैकड़ों समर्थकों ने किया भव्य स्वागत :
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में इन दिनों जहां नगर निगम के चुनावों की सरगर्मी चल रही है वहीं आज दिनांक 10-1-2025 को कांग्रेस को अलविदा कह चुके, वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार अपने नगर अल्मोड़ा में पहुंचे। उनके स्वागत के लिए उनके सैकड़ों समर्थक व बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्त्ता नगर के निकट करबला तिराहे पर एकत्र हुए और जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया और एक विशाल जुलूस के साथ अल्मोड़ा बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार आगमन पर उनका जोशो-खरोश के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कर्नाटक ने कहा कि वो पिछले पच्चीस वर्षों से कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही की तरह पार्टी की तन,मन,धन से सेवा कर रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनके इस लंबे समय से किए गए समर्पण, सेवा और सहयोग को अनदेखा किया। जिससे आहत होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा और भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताया और पार्टी का दामन थाम लिया।
इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार अजय वर्मा को व पार्टी पार्षद उम्मीदवारों के पक्ष में पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया और सभी जनता से आग्रह किया कि पार्टी के सभी उम्मीदवारों को जिताकर नगर के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।
श्री कर्नाटक के बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी में काफी खुशी व उत्साह का माहौल देखा गया।
इस अवसर पर वहां पर मेयर पद के उम्मीदवार अजय वर्मा के समर्थन व श्री बिट्टू कर्नाटक के स्वागत में, पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, कैलाश गुरुरानी, गोविंद पिल्खवाल, रवि रौतेला, ललित लटवाल, विनीत बिष्ट, प्रकाश भट्ट, राजीव गुरुरानी, कुन्दन लटवाल, सिकन्दर पवार, मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, सह मीडिया प्रभारी जगत तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।