सौरव शर्मा राहगीर।
फिरोजपुर कैंट सारगढ़ी चौंक के पास एक बढ़ा नमक से भरा ट्राला पलटा , ट्राले के नीचे आने से राहगीर व्यक्ति की मौके पर ही हुई मौत।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की शुरू
एंकर फिरोजपुर लुधियाना हाईवे पर फिरोजपुर कैंट सारागढ़ी चौक के पास एक बढ़ा नमक से भरा ट्राला पलट गया जिससे वहां से गुजर रहा राहगीर व्यक्ति ट्राले के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
गुरविंदर कुमार एस एच ओ कैंट
दुर्गा राम ट्राले के साथ हेल्पर
वही राहगीर ने बताया कि ट्राला पैसा जिससे वह पलट गया और ट्राले के नीचे आने से राहगीर व्यक्ति की मौत हुई है