ब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक देहरादून में आयोजित होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों का केदार घाटी में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्वनी के केदार घाटी पहुंचने पर पुलिस प्रशासन, एन सी सी कैडिट व स्थानीय व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सोमवार को राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्वनी मशाल जनपद के विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण करेगी तथा मंगलवार को तेजस्वनी मशाल विकासखंड मुख्यालय जखोली से इन्टर कालेज रामाश्रम, इन्टर कालेज बजीरा होते हुए चिरबटिया से टिहरी जनपद के लिए रवाना होगी। रविवार को राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्वनी के चन्द्रापुरी, बांसवाडा, भीरी कुण्ड होते हुए विकासखंड मुख्यालय ऊखीमठ पहुंचने पर पुलिस प्रशासन, जी आई सी ऊखीमठ के एन सी सी कैडिट व स्थानीय व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्वनी के साथ चल रहे मौली द्वारा आम जनमानस को राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान खेल प्रेमियों में भारी उत्साह व उमंग देखने को मिली। इस मौके पर राष्ट्रीय खेल मशाल तेजस्वनी के साथ चल रहे अधिकारियों द्वारा जनता को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी मनोज चैहान ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्वनी अगस्तमुनि से रामपुर, तिलवाडा़, बायपास गुलाबराय, बेलणी, विकास भवन, कलेक्ट्रेट होते हुए वापस तिलवाडा़ से रात्रि प्रवास के लिए जखोली पहुंचेगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान, एस आई अनिल शर्मा, प्रदीप चौहान, सतीश शाह, एन सी सी सहायक प्रभारी भरत सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका, आलोक नेगी, देवेन्द्र बजवाल, अजीत नेगी, खेल प्रशिक्षक चन्द्रमोहन उखियाल, मनवर नेगी, प्रवीण, उदय प्रताप, दीपक रावत सहित एन सी सी कैडिट व विभिन्न यात्रा पडावों के व्यापारी मौजूद थे।