ब्यूरोः राजीव कुमार फिरोजपुर, उ. प्र.।
पंजाब के गिरा मरावीज़पुर में बी एस एफ ओर से पंजाब पुलिस को किया गया हेरोइन का पैकेट और एक अनोखा बारामद।
पाकिस्तान की और भारतीय सीमा से बरामद की गई हैरोइन और टुकड़ियों के कब्जे से बरामद की गई है।
सरहद पर पंजाब पुलिस और एस बी एफ द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है और भी मुलाक़ात की संभावना है।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे गांव टेंडी वाला में पाकिस्तान और डूब क्षेत्र से भारतीय सीमा पर बरामद हेरोइन और एक को बीएस एफ़ और पंजाब पुलिस ने बरामद किया।