ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
एसपी ने दिए कार्मिकों को जरूरी दिशा-निर्देश।
बागेश्वरः उत्तरायणी मेले को लेकर एसपी चन्द्रशेखर आर घोड़के ने पुलिस कार्मिकों की ब्रीफिंग की। उन्होंने कर्मचारियों को सजगता से ड्यूटी करने को कहा और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
एसपी घोड़के ने बताया कि मेला क्षेत्र को दो जोन में बांटा गया है। पहले जोन में सरयू बगड़ और नुमाइसखेत के मैदान स्थल का क्षेत्र है, दूसरे जोन में डायवर्सन वाले प्वाइंट हैं।
कर्मचारियों को भीड़भाड़ और संवेदनशील स्थानों पर अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है।मेले में आने वाले हजारों लोगों को नियंत्रित करने में सावधानी बरतने को कहा गया है। हुड़दंग मचाने वालों और अराजकता फ़ैलाने वालों को चिन्हित करने के लिए मोबाइल टीम बनाई गई हैं। यातायात का नया रूट प्लान जारी किया गया है।
मेले में बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है। टीम पूरे क्षेत्र में गश्त करेंगी।अस्थाई चौकियां है बनाईं गईं हैं। इस मौके पर एसडीएम मोनिका, सीओ अंकित कंडारी आदि मौजूद थे।