बाइट्स मुनीश,
बाइट्स तरसेम
ग्राम रोजगार सेवक का शव भेदभरी हालत में सतलुज दरिया के अली के बांध पर मिला ।
फिरोजपुर थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस को सतलुज दरिया के अली के बांध पर एक ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा का शव भेदभरी हालत में मिला है, जिसे लेकर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
यह जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर तरसेम ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई मुनीष कुमार पुत्र श्री रतनलाल वासी भगत सिंह कॉलोनी फिरोजपुर शहर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि उसके चाचा का लड़का प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री सुभाष चंद्र जो उनके साथ ज्वाइंट फैमिली में रहता था और प्रदीप कुमार बीडीपीओ दफ्तर फिरोजपुर में ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा नौकरी करता था जो 10 जनवरी 2025 को प्रात करीब 10:00 बजे अपने स्प्लेंडर काले रंग के मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 बीजे/ 3746 पर घर से गया था जो रात देर तक घर वापस नहीं लौटा तो वह अपने रिश्तेदारों के साथ लेकर प्रदीप कुमार की तलाश करता रहा मगर उसे प्रदीप के बारे में कोई सुराग नहीं लगा ।
उन्होंने बताया कि थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस को सतलुज दरिया के अलीके बांध पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिस पर शिकायतकर्ता ने पुलिस के साथ जाकर जब देखा तो वह लाश उसके चाचे के बेटे प्रदीप कुमार की थी ।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसके चाचा के बेटे को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारकर अली के बांध पर फेंक दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृत्क प्रदीप कुमार का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिवार को सौप जा रहा है