ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह।
ऊखीमठः नगर पंचायत अगस्ततमुनि अध्यक्ष पद पर काँग्रेस अधिकृत प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। केदारनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज रावत सहित काँग्रेस संगठन के पदाधिकारियों ने उनके चुनाव प्रचार को गति देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है तथा काँग्रेस संगठन का हर कार्यकर्ता टोर टू टोर सम्पर्क कर काँग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने पक्ष मे मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर काँग्रेस अधिकृत प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर क्षेत्रान्तर्गत सिल्ली, अमकोटक्ष, धान्यूक्ष, ताली बगर, मरघट, गंगानगर, जवाहनगर बनियाणी, सौडी, अमोटा, बेडूबगड, विजयनगर, अगस्तमुनि मुख्य बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद मांगा। विभिन्न क्षेत्रो भ्रमण करते हुए कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि अगस्तमुनि नगर क्षेत्र को तीर्थाटन व पर्यटन तथा देवनगरी के रूप मेें विकसित करने की सामूहिक पहल की जायेगी तथा नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनता के अनुरूप कार्य योजना तैयार की जायेगी। कहा कि नगर क्षेत्रान्तर्गत सीवर लाइन का निर्माण शीध्र किया जायेगा तथा बन्दरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए हिमाचल की तर्ज पर कार्य किया जायेगा तथा सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण कर गौ रक्षा के संरक्षण व संवर्धन के लिए बेहतरीन कार्य भी जन भावनाओ के अनुरूप किया जायेगा। कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी वार्डो, नगरों व कस्बों में महिला समूहो का गठन के सिलाई, बुनाई, कडाई का परीक्षण देने के साथ यात्रा सीजन मे महिला समूहो के द्वारा स्थानीय उत्पादो को बढ़ावा देने के लिए महिला समूहो को प्रेरित किया जायेगा इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज रावत, जिलाध्यक्ष कुवर सजवाण, कांग्रेस अगस्तमुनि प्रभारी बीरेन्द्र बुटोला, कुवर लाल, शिव सिंह रावत, पूर्व प्रमुख विनोद चंद, अगस्तमुनी ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाई, पी सी सी कुलदीप कण्डारी, पूर्व जिलाध्यक्ष जसपाल लाल,भूपेंद्र राणा, दीपा देवी आर्य, पूर्व जिपस देवेश्वरी नेगी, रजनी रावत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।