ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
नशे के तस्करों पर लगा गैंगस्टर।
एसपी के निर्देश पर अल्मोड़ा और भतरौंचखान थाने में दर्ज किए गए मामले।
अल्मोड़ाः पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो गिरोहों के छः सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं।
कोतवाली अल्मोड़ा और भतरौंचखान में मुकदमे दर्ज किए हैं। पिछले दिनों अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस की ओर से दो युवकों गौरव सिंह बिष्ट और दीपक सिंह बिष्ट निवासी अल्मोड़ा को कार से स्मैक की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
एसपी देवेन्द्र पींचा ने कोतवाली पुलिस को गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
वहीं भतरौंचखान पुलिस ने पिछले 26दिसंबर को चार आरोपियों, जावेद हसन, मुहम्मद हसनैन,दिवावर हुसैन और आसिफ निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश को 75किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।