ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद बिट्टू कर्नाटक ने की पत्रकार वार्ता, जमकर कोसा कांग्रेस को।
अल्मोड़ाः कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद बिट्टू कर्नाटक ने 15-01-25बुधवार को भाजपा चुनाव कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्टी पर जमकर साधा निशाना। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पच्चीस वर्षों तक अल्मोड़ा नगर में राज किया, लेकिन यहां के रास्ते, नालियां, नाले, प्रकाश व्यवस्था आज भी बदहाल पड़े हैं। रास्ते खराब हैं, नालियां बंद पड़ी हैं और प्रकाश व्यवस्था बंद पड़ी है।
कर्नाटक ने कहा कि राज्य सरकार ने करोड़ों का बजट दिया लेकिन इसके बावजूद भी अल्मोड़ा विकास से बंचित है अल्मोड़ा में लंबे समय तक कांग्रेस का राज रहा है लेकिन जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। कर्नाटक ने कहा कि जनता कांग्रेस से तंग आकर अब बीजेपी के मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा को जिताकर विकास की राह पर लौटना चाहती है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस भाई से भाई को लड़ाने, धर्म के नाम पर राजनीति करने का काम कर रही है।
इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज जोशी, मनोज वर्मा, राजेन्द्र बिष्ट,जगत तिवारी आदि मौजूद थे।