राजीव कुमार फिरोजपुर।
फिरोजपुर में इन दिनों ट्रैफिक की समस्या बढ़ती ही जा रही है लोग परेशान पुलिस खबर।
फिरोजपुरः में इन दिनों ट्रेफिक की समस्या बढ़ती ही जा रही है लगातार लग रहे जाम से जहाँ आम जनता परेशान दिखाई दे रही है वहीं पुलिस बेखबर नजर आ रही थी जनता का कहना है कि पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी अच्छे से नहीं कर रहे जिसके कारण सिटी और कैंट एरिया में जाम लग रहे हैं हालत ये देखने को मिल रही है कि जिस समय स्कूलों को छुट्टी होती है तो मखु गेट, जीरा गेट, बगदादी गेट, मुलतानी गेट से गुजरना मुश्किल हो जाता है बड़े बड़े जाम लगने शुरू हो जाते हैं लोग हेरान है की उस समय कोई ट्रैफिक कर कर्मचारी मोजूद नहीं होता जो ट्रैफिक को कंट्रोल कर सके।
गुरुवार की दोपहर को मखु गेट पे एक दम ट्रैफिक व्यवस्ता चरमरा गई जिस के कारण जाम लग गया हर कोई एक दूसरे पर इलजाम लगा रहे सी उसी समय एक मरीज को लेकर एक एंम्बुलैंस आ गई। किसी ने उस को रास्ता नहीं दिया एंम्बुलैंस में पड़े पैसेंट की हालात बिघड़ती जा रही सी लेकिन उस को रास्ता नहीं दिया गया।
लोगों ने प्रशासन को कोसते होए अपील की जल्दी से इस का हल करवाया जाए नहीं तो किसी दिन किसी की जान वी जा सकती है हालत यह है कि वहाँ पर ट्रेफिक का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं होता जिसके कारण लोग खासे परेशान दिखे।