ब्यूरो गोंडा (उ. प्र.): सियाराम पाण्डेय।
11 लाख से अधिक बिजली बिल कराया जमा।
गोंडा, वजीरगंजः में बिजली विभाग ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर 11लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल जमा कराया, जबकि 70 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। वजीरगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता शिवकुमार ने बताया कि टीजी दो रत्नाकर पांडेय के साथ महेश कुमार, शक्ति सिंह ने कैम्प लगाकर 3 लाख 52 हजार रुपये वसूले, वहीं बकाया बिल भुगतान न करने पर 15 कनेक्शन भी काटे। डूमरियाडीह विद्युत उपकेन्द्र के जेई अनिल मानस के अनुसार क्षेत्र के रसूलपुर, नसवा व माथेपुर में कैम्प लगाकर 7 लाख 86 हजार रुपये की वसूली हुई। बकाया भुगतान न करने पर 55 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए। कैम्प में टीजी दो शुभम शुक्ल, विनोद कुमार, सत्यप्रकाश, अवधेश सिंह, भैरों, राम कुमार आदि ने सहयोग किया।