
ब्यूरो उत्तरकाशीः सुरेश रमोला।
उत्तराखंड पर्यटन विभाग, उत्तरकाशी द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें से एक कार्यक्रम मनेरा स्थित बहुउद्देशीय एडवेंचर सेंटर में आयोजित किया गया, जहां बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के जवानों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रमों का विवरण:
– _बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के जवानों का सम्मान_: मनेरा स्थित बहुउद्देशीय एडवेंचर सेंटर में आयोजित किया गया, जहां बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के जवानों को सम्मानित किया गया।
– _स्वच्छता कमी पर्यावरण मित्रों का स्वागत_: पर्यटन कार्यालय उत्तरकाशी में गढ़वाल मंडल विकास निगम परिसर में आयोजित किया गया, जहां उत्तरकाशी नगर पालिका के सभी स्वच्छता कमी पर्यावरण मित्रों का स्वागत किया गया।
– _यात्रियों का सम्मान कार्यक्रम_: न्यूतला में होटल एसोसिएशन, ट्रैकिंग संगठन, स्थानीय ट्रैवल टूर ऑपरेटर्स और उत्तराखंड पर्यटन विभाग उत्तरकाशी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
– _स्वच्छता अभियान_: पूरे जनपद में गंगोत्री, यमुनोत्री, जानकी चट्टी, आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, पर्यावरण मित्रों, और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
इन कार्यक्रमों में जिला पर्यटन विकास अधिकारी कमल किशोर जोशी, साहसिक खेल अधिकारी मोहम्मद अली, उप जिला अधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी, उपनिदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क रंगनाथ पांडे, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मथुरा, होटल एसोसिएशन ट्रैकिंग संगठन के अध्यक्ष जायींद राणा, सचिव मनोज रावत आदि उपस्थित रहे।
विश्व पर्यटन दिवस का उद्देश्य पर्यटन के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक महत्व को जागरूक करना है। यह दिन हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है।