
प्रभारी सम्पादकः दिनेश शास्त्री।
बाल रंगकर्मी श्रेष्ठ को रुद्र गौरव सम्मान मिलने पर जताया हर्ष।
गुप्तकाशीः डॉ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में 10वीं कक्षा में अध्ययनरत श्रेष्ठवर्द्धन सिंह राणा को अभी हाल में जनपद मुख्यालय में आयोजित प्रतिष्ठित रुद्र गौरव सम्मान 2025 प्राप्त हुआ। इस पर क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए केदारघाटी की इस प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का प्रयास बताया है। गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग प्रेस क्लब द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित “रुद्र गौरव सम्मान समारोह 2025” के अवसर पर जनपद स्तर पर विभिन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया। श्रेष्ठवर्द्धन राणा को यह सम्मान विगत 14 वर्षों से बाल कलाकार के रूप में विभिन्न रंगमंचीय एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान श्रेष्ठ राणा को विधायक केदारनाथ श्रीमती आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के अध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी, संरक्षक हरीश गुसाईं आदि के हाथों प्राप्त हुआ। श्रेष्ठवर्द्धन सिंह राणा द्वारा बालपन से ही विभिन्न स्तरों पर फैंसी ड्रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मतदाता जागरूकता, नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड, सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों, ड्रम वादन, नृत्य नाटिकाओं आदि में विगत 14 वर्षों से प्रतिभाग किया जाता रहा है। श्रेष्ठ ने ऐतिहासिक नाटक पंथ्या दादा, नंदा राजजात, नंदा की कथा, गढ़वाली भाषा में धनुष खंडन लीला, कमलव्यूह, चक्रव्यूह, अर्जुन की नागलोक जातरा, गैंडा कौथिग, जीतू बगड़वाल आदि नाटकों व गिर गेंदुवा, फुलारी आदि गीतों में बाल कलाकार के रूप में प्रतिभाग किया। श्रीमद् भागवत कथा, श्रीमद् देवी भागवत कथा, श्री शिव महापुराण कथा, चक्रव्यूह, पांडव नृत्य आदि में 70 से अधिक बार श्री कृष्ण की भूमिका विशेष है। इसके अतिरिक्त अभिमन्यु , अर्जुन, सहदेव, नकुल, रामलीला में बानर, शत्रुघ्न, राम, अक्षय कुमार, मंत्री, जीतू बगड़वाल आदि की भूमिकाएं भी निभाई गई। स्वर्गीय श्री हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जीवनी पर दिल्ली दूरदर्शन द्वारा बनाई गई फिल्म में श्री बहुगुणा के मित्र की यादगार एवं शानदार भूमिका भी इस बाल कलाकार ने निभाई है।
क्षेत्र के सांस्कृतिकर्मियों ने कहा है कि उनकी प्रतिभा और उत्साह वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि श्रेष्ठ राणा अपनी कला को और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। श्रेष्ठ के माता पिता ने रुद्रप्रयाग प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का उन्हें यह सम्मान प्रदान कर प्रोत्साहित करने पर आभार व्यक्त किया है।