
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “मोतियाबिंद शल्यक्रिया” शिविर का किया गया आयोजन।
अल्मोड़ाः जिला समाज कल्याण विभाग अल्मोड़ा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ‘सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय’ भारत सरकार द्वारा संचालित “अटल वयो अभ्युदय” के अंतर्गत मोतियाबिंद शल्यक्रिया के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि 18 एवं 19 फरवरी को समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विकासखंडों से 17 वृद्धजनों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल व समाज कल्याण विभाग के कार्मिकों द्वारा सभी बुजुर्गों की पूरे सेवाभाव से उनके ऑपरेशन में मदद करने के साथ ही जलपान, भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. मपवाल व उनकी समस्त टीम द्वारा पूर्ण सहयोग कर सभी वृद्धजनों को फल एवं दवाई वितरण कर ससम्मान उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई।