
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
ग्रामीण क्षेत्रों में फार्मसिस्टों के 23 पद रिक्त, मरीज हो रहे हैं प्रभावित।
अल्मोड़ाः ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सीएचसी व पीएचसी केन्द्रों में फार्मसिस्टों के 83 पद सृजित हैं इनमें से 23 पद रिक्त चल रहे हैं।पद रिक्त होने के कारण दवाओं वितरण, रखरखाव का काम प्रभावित हो रहा है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार सात पीएचसी और नौ सीएचसी में फार्मसिस्ट के 83 पद हैं, इनमें से 60 कर्मचारी तैनात हैं। स्वास्थ केन्द्रों में मरीजों को दवा वितरण की जिम्मेदारी फार्मसिस्ट की होती है। फार्मसिस्ट न होने से वार्ड बॉय, एएनएम या अन्य स्वास्थ कर्मी दवा बांटकर मरीजों की मदद कर रहे हैं।
जिले के सीएचसी व पीएचसी केन्द्रों में चीफ फार्मासिस्ट के नौ पद स्वीकृत हैं, जिनमें से केवल तीन चीफ फार्मासिस्ट तैनात हैं। छः पद रिक्त पड़े हैं। इससे स्वास्थ केन्द्रों में काम प्रभावित हो रहा है और मरीजों को भी परेशानी हो रही है।
सीएमओ अल्मोड़ा डॉ आरसी पंत ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी केन्द्रों में फार्मासिस्ट की तैनाती शासन स्तर से होती है। रिक्त पदों की सूचना शासन को भेजी गई है। उम्मीद है कि रिक्त पदों पर जल्द ही फार्मासिस्ट की तैनाती होगी।