
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
22 फरवरी को स्वर्णप्राशन किट।
अल्मोड़ाः आयुष्मान आरोग्य कोसी की ओर से 22 फरवरी को स्वर्णप्राशन किट का वितरण किया जाएगा।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. गणेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्तिवर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए किट दी जाएगी। जिसमें एक वर्ष से सोलह वर्ष तक के बच्चे शामिल रहेंगे।