
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
जिला अस्पताल में होगी ऑडियोमेट्री जांच।
श्रवण शक्ति परीक्षण के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे महानगरों के चक्कर ।
अल्मोड़ाः जिला अस्पताल में अब मरीजों को ऑडियोमेट्री जांच की सुविधा मिलेगी।कान संबंधी परेशानी झेल रहे लोगों को श्रवण शक्ति की जांच के लिए अब महानगरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अस्पताल में ऑडियोलॉजिस्ट ऋतुराज की तैनाती हो गई है।
जिला अस्पताल में रोजाना 100से अधिक मरीज कान संबंधी परेशानी को लेकर जांच के लिए पहुंते हैं। इसमें दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने वाले लोग भी शामिल हैं।
अस्पताल में ऑडियोमेट्री मशीन और ऑडियोलॉजिस्ट के अभाव के चलते अब तक प्रतिमाह 30 से 40 लोगों को महानगरों की दौड़ लगानी पड़ती थी। अब इन मरीजों की जांच यहां जिला अस्पताल में ही होगी।