- φऊखीमठ: लक्ष्मण सिंह नेगी
पंच केदारो में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य बसे भगवान मदमहेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण तथा सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में शुभ लगनानुसार ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये है।
कपाट खुलने के पावन अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की । कपाट खुलने के पावन अवसर पर पुष्प सेवा समिति ऋर्षिकेश के द्वारा दूसरी बार भगवान मदमहेश्वर के पावन धाम को आठ कुन्तल फूलों से सजाया था! भगवान मदमहेश्वर के कपाट खुलते ही यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है! सोमवार को ब्रह्म बेला पर गौण्डार गाँव में मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाये समपन्न कर भगवान मदमहेश्वर सहित तैतीस कोटी देवी – देवताओं का आवाहन किया। ठीक 5 प्रातः बजे भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गौण्डार गाँव से कैलाश के लिए रवाना हुई।
भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर गौण्डार गाँव सहित विभिन्न यात्रा पडा़वो पर भक्तों ने पुष्प, अक्षत्रो से अगुवाई की तथा लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी! भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देते देव दर्शनी पहुंचकर विश्राम किया तथा 11: 05 बजे मदमहेश्वर धाम के भण्डारी मदन सिंह पंवार, विशाम्बर पंवार ने धाम से शंख ध्वनि देकर डोली को धाम आने का निमन्त्रण दिया तो डोली के साथ चल रहे भक्तों ने शंख ध्वनि देकर निमन्त्रण को स्वीकार किया तथा डोली धाम के लिए रवाना हुई। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने मुख्य मन्दिर की तीन परिक्रमा कर सहायक मन्दिरों मे शीश नवाया तथा ठीक 11: 15 बजे भगवान मदमहेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये। कपाट खुलने के बाद पण्डित विनोद जमलोकी ने परम्परानुसार शुद्धिकरण यज्ञ किया तथा 355 भक्तों ने भगवान मदमहेश्वर के स्वयभू लिंग पर जलाभिषेक कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की। कपाट खुलने के पावन अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नारायण दत्त जुयाल के नेतृत्व लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मन्दिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि कपाट खुलने के पावन अवसर पर 355 तीर्थ यात्री कपाट खुलने के साक्षी बने तथा देर सांय तक श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। इस मौके पर डोली प्रभारी मनीष तिवारी , सह प्रभारी दीपक पंवार प्रधान बीर सिंह पंवार, पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार, शिव सिंह रावत, प्रदीप धर्म्वाण,रवीन्द्र रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, महावीर नेगी, प्रियंका तिवारी, शुभम कुकरेती,कमलेश्वर प्रसाद डबराल,शिवानन्द पंवार, प्रकाश पंवार,देवी शंकर त्रिवेदी, शिव सिंह पंवार, अनिल जिरवाण, सूरज सिंह नेगी, दिगपाल सिंह, दयाल सिंह, प्रेम सिंह, महेशा सिंह,अंकित सिंह, संजय सिंह, रवीन्द्र भटट्, विकास चाहर कैलाश सिंह, उदय सिंह उपेन्द्र पंवार, भरत सिंह, सहित देश – विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु व हक – हकूकधारी मौजूद थे।