ब्यूरो: लक्ष्मण सिंह नेगी
तमिलनाडु से पहुंचे श्रद्धालुओं का किया भव्य स्वागत
ऊखीमठ: तमिलनाडु-बद्रीकेदार-कार्तिक स्वामी एक्सप्रैस ट्रेन से तमिलनाडु राज्य से जनपद रुद्रप्रयाग के कार्तिक स्वामी मंदिर के दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं का श्री कार्तिकेय मंदिर समिति ने भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के पहले दल में 165 शामिल थे।
बुधवार को तमिलनाडु से कार्तिक स्वामी मंदिर के बैंस कैंप कनकचौंरी पहुंचे श्रद्धालुओं का मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी व समिति के अन्य सदस्यों ने तीर्थ यात्रियों का पारंपरिक ढंग व स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने कार्तिकेय के दर्शनों के लिए मंदिर के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्री व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि प्रदेश के पर्यटन मंत्री के अथक प्रयासों से आज यह ऐतिहासिक दिन देखने को मिला। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही तमिलनाडु-बद्रीकेदार-कार्तिक स्वामी एक्सप्रैस ट्रेन का संचालन शुरू होने से धाम में श्रद्धालु पहुंचेंगे। साथ ही रुद्रप्रयाग, दुर्गाधार, चोपता, घिमतोली, कनकचौरी व पोखरी तक के लोगों को रोजगार के अवसर मिलने से उनकी आर्थिकी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर सचिव बलराम नेगी, प्रधान रमेश नेगी, लक्ष्मण सिंह समेत अन्य मौजूद थे।