ब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः भगवती नैणी देवी के आंचल में बसा व दशज्यूला की हृदय स्थली के रूप में विख्यात जी आई सी जागतोली के खेल मैदान में तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है! महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विद्यालयों व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दशकों ने देर सांय तक भरपूर लुप्त उठाया! तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के चित्र पर जनसमूह द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव का आगाज होने से क्षेत्र में रौनक लौटने लगी है जबकि विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है! तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव का शुभारंभ अवसर अतिथियों द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा नौनिहालों ने सरस्वती वन्दना से मां शारदे का गुणगान किया तथा महिला मंगल दल की महिलाओं ने स्वागत गीत के माध्यम से मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया! जागतोली दशज्यूला महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत ने कहा कि धार्मिक मेलों के आयोजन से ग्रामीणों में भाईचारा व आपसी सौहार्द बना रहता है इसलिए धार्मिक मेलों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए महोत्सव समिति को यथासंभव मदद देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि वीरांगना संगठन अगस्तमुनि अध्यक्ष माधुरी नेगी ने कहा कि नन्दाष्टमी के पावन अवसर पर जागतोली में लगने वाले पौराणिक मेले की अपनी विशिष्ट पहचान है। जिला पंचायत सदस्य सारी सविता भण्डारी ने कहा कि दशज्यूला क्षेत्र के आमजनता के सहयोग से प्रति वर्ष जागतोली दशज्यूला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। महोत्सव अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया जबकि महासचिव कालिका काण्डपाल ने दशज्यूला के आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व पौराणिक महत्ता व दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्शन सिंह जग्गी व संचालन बीरेन्द्र बर्त्वाल, राजेन्द्र काण्डपाल व सुमन पंवार ने सयुंक्त रूप से किया! तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विद्यालयों व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही तथा अनूप नेगी, भरत मैखुरी, मोन्टी मद्रवाल व संजय नेगी द्वारा संगीत पर साथ दिया जा रहा है।महोत्सव में बाल विकास, स्वास्थ्य , कृर्षि, समाज कल्याण, उद्यान विभाग तथा महिला अन्न स्वराज समूह, पंचायतीराज, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को अनेक जानकारियां दी जा रही है! इस मौके पर संरक्षक लखपत सिंह भण्डारी, श्रीनंद जमलोकी लक्ष्मण बर्त्वाल, सूरजपाल गुसाईं, रोशनी देवी, रेखा चौधरी, पंचम सिंह नेगी, बुद्धि बल्लभ थपलियाल, विजयपाल कठैत, योगम्बर रावत, हेमन्त बर्त्वाल, रवीन्द्र जग्गी, प्रधान दलेब राणा, कान्ती देवी, हेमलता काण्डपाल, रजनी शर्मा, छत्तर सिंह राणा, शेलेन्द्र भण्डारी, जसमाली देवी, राज बिष्ट, बिक्रम सिंह नेगी, संयोजक निधेकिशोर काण्डपाल, विवेक काण्डपाल, सुभाष चौहान, विमल बिष्ट, मुकेश रावत,नमिता काण्डपाल सहित महोत्सव पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक नौनिहाल व ग्रामीण मौजूद थे!