देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने बदरीनाथ विधानसभा से लखपत पुरौला और मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा ने बदरीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और हरिद्वार में मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा यूकेड़ी ने बच्ची राम उनियाल को प्रत्याशी बनाया है।
सोमवार को कांग्रेस हाईकमान ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए बदरीनाथ से लखपत पुरौला और मंगलौर से काजी निजामुद्दीन पर दांव खेला है।