हरिद्वार। ज्वालापुर में तीर्थ पुरोहित परिवार की एक बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी और पूरा परिवार गंगा सप्तमी के मौके पर गंगा पूजन के लिए हर की पैड़ी गया हुआ था। बताया जा रहा है कि दो संदिग्ध युवकों ने घर में घुसकर किसी भारी चीज से बुजुर्ग के सिर पर हमला किया, जिससे महिला की मौत हो गई। सूचना पर सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर व कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल की।
सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि 63 साल की अर्चना पत्नी स्वर्गीय उमाकांत, निवासी मोहल्ला चाकलान मंगलवार को अपने घर पर अकेली थी। पूरा परिवार समेत आसपास के सभी तीर्थ पुरोहितों के परिवार गंगा सप्तमी पर कार्यक्रम में हर की पैड़ी गए हुए थे।
इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों ने घर में घुसकर अर्चना के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर हत्या कर दी। वहीं आवाज सुनकर बगल में रहने वाले रिश्तेदार का बेटा छत के रास्ते घर पहुंचा तो बुजुर्ग महिला खून से लथपथ फर्श पर पड़ी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने हर एंगल से मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने घटना की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।