ब्यूरो छत्तीसगढ़ः सुनील चिंचोलकर।
बुजुर्गों की खुशी से आत्मिक शांति मिलती है: पायल लाठ।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन बिलासपुर महिला इकाई ने मनाया पायल लाठ का जन्मदिन।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन बिलासपुर महिला इकाई ने अध्यक्ष पायल शब्द लाठ का जन्मदिन वृद्ध आश्रम एवं तेजस्विनी छात्रावास में केक काट कर और फल बांट कर बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिका और अध्यक्ष पायल शब्द लाठ ने इस अवसर पर कहा कि बुजुर्गों की खुशी से आत्मिक शांति मिलती है। ऐसे अवसरों पर हमें उनकी सेवा करने और उनके साथ समय बिताने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। उनका आशीर्वाद हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है। इस कार्यक्रम में सचिव डॉ स्वाति मुरारका एवं वंदना जाजोडिया भी उपस्थित रहीं। सभी सदस्यों ने मिलकर बुजुर्गों और बच्चों के साथ खूब मस्ती और डांस किया, जिससे बुजुर्ग बहुत खुश हुए और जन्मदिन का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन बिलासपुर महिला इकाई के सभी सदस्य उपस्थित थे।
पायल लाठ ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन बिलासपुर महिला इकाई के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और भविष्य की शुभकामनाएं दी।