ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के प्रथम दिवस में विभिन्न विद्यालयों की जूनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को देर सांय तक बांधे रखा। मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में विद्यालयों के नन्हें छात्रों ने उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन किया। जिसमें राप्रावि धार तोन्दला ने प्रथम पुरस्कार मिला। राबाइका अगस्त्यमुनि ने द्वितीय, जूनियर हाईस्कूल तक्षशिला तृतीय, गौरी मेमोरियल पब्लिक इण्टर कालेज विजयनगर चतुर्थ तथा चिल्ड्रन एकेडमी इण्टरमीडिएट कालेज अगस्त्यमुनि पंचम स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीनन्द जमलोकी, राजेन्द्र पुरोहित तथा दलीप रावत ने निभाई। जबकि कुसुम भट्ट एवं दीपेन्द्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से संचालन किया। वही दूसरी ओर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले का आगाज हुआ। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने विभागीय स्टालों एवं मुख्य मंच का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की विशिष्ट पहचान है। यह सांस्कृतिक और पौराणिक धरोहर होने के साथ साथ मिलन का माध्यम भी होते हैं। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी शरदोत्सव में स्थानीय लोगों द्वारा तैयार उत्पादों को महिला समूह द्वारा स्टॉल के माध्यम से रखा गया है जिनकी बेहतर बिक्री से उन्हें नई पहचान मिलेगी और महिला समूहों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा धामी सरकार ने शीतकालीन यात्रा का शुभारम्भ किया है। इससे शीतकालीन गद्दीस्थलों के साथ स्थानीय मंदिरों जिनमें अगस्त्यमुनि, कार्तिक स्वामी, सिल्ला साणेश्वर मंदिर, कालीमठ, विश्वनाथ मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर सहित अन्य तीर्थों को यात्रा से जोड़ा जाएगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अगस्त्यमुनि की सांस्कृतिक पहचान रही है, स्टेडियम निमार्ण के बाद शीघ्र ही नये सांस्कृतिक मैदान का निर्माण ओतखोण्डला में किया जाएगा।उन्होंने मेला आयोजन के लिए चार लाख रुपए देने की घोषणा की। मेला अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने आगन्तुक अतिथियों, मेलार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर लगने वाले यह मेला जनपद की शान और अगस्त्यमुनि की पहचान है। उन्होंने इस मेले को शुरू करने वाले संस्थापक सदस्यों को याद करते हुए सभी सहयोगियों का आभार जताया। अगस्त्यमुनि की जनता की ओर से ओतखण्डला में प्रदर्शनी मैदान, मन्दाकिनी नदी तट पर मरीन ड्राइव पार्किंग व स्वास्थ्य सेवाओं का हब बनाने की मांग रखी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक खत्री ने कहा अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग जनपद की हृदयस्थली रही है यहाँ के सांस्कृतिक उत्सव स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के साथ कार्य करते है। मेला संयोजक विक्रम नेगी, महामंत्री पृथ्वीपाल रावत ने शासन प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा मेले की महत्ता को देखते हुए एकदिवसीय अवकाश घोषित किया है। शरदोत्सव के पहले दिन कुसुम भट्ट एवं दीपेंद्र विष्ट के संचालन में विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर अगस्त्यमुनि नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, निवर्तमान जिपंस रीना बिष्ट, सुमन जमलोकी, सरला भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, प्रदेश मंत्री मोहन रौतेला, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विवेक बुटोला, प्रधान संगठन अध्यक्ष विजयपाल राणा, सुभाष रावत, मेला समिति के राजेन्द्र भण्डारी, रमेश बेंजवाल, माधुरी नेगी, विनीता रौतेला, उमा कैन्तुरा, रणजीत बिष्ट, थानाध्यक्ष महेश रावत सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं जनता मौजूद थी।