ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
संतोष राष्ट्रीय योगासन में दिखाएंगे दमखम।
अल्मोड़ा- हवालबाग ब्लॉक के धामस गांव निवासी संतोष बिष्ट का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन प्रतियोगिता के लिए होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। संतोष बिष्ट सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में योग विज्ञान संकाय के बी ए तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं।
अंतर विश्वविद्यालय योगासन प्रतियोगिता में रिदमिक योगासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब वह ओडिशा में 28 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।