ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा में युवक का शव मिला।
अल्मोड़ाः अल्मोड़ा में एक युवक का शव मिला है। मंगलवार की सुबह सुबह कुछ लोगों ने बंसल गली के पास एक युवक का शव देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड की वजह से युवक की मौत हुई है। हालांकि उसके शरीर पर जगह-जगह कुत्तों के काटने के निशान भी थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में रखवाया है। उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।