पहले सेशन में भी थे बाहर
भारतीय गेंदबाज छाए
सिडनी टेस्ट मैच जीतना भारत के लिए काफी अहम है। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी ने निराश किया और पहली पारी में 185 रन ही बना पाए। लगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से ये स्कोर पार कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहले दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया। दूसरे दिन टीम इंडिया पूरे जोश के साथ उतरी और ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गई। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश रेड्डी ने उसे झटके पर झटके दे दिए।