ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
जिले को टीवी मुक्त करने की कवायद तेज :
अब तक 1.015 गांव और पंचायतों को मिली इस रोग से मुक्ति।
अल्मोड़ाः जिले को टीवी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ विभाग की कोशिश तेज हो गई है। विभाग की ओर से अबतक 2234 ग्राम सभा और 1160 पंचायतों में टीवी मुक्त अभियान चलाया गया है। इसमें 289 ग्राम पंचायत और 726 ग्राम सभा को टीवी मुक्त किया जा चुका है।
इन क्षेत्रों में टीवी का एक भी मरीज नहीं मिला है। ये आंकड़े राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत जारी किए गए हैं। जिले को 2025 तक टीवी मुक्त करने के लिए विभाग की टीम के माध्यम से इन गांवों में सत्यापन कार्यक्रम किया जा रहा है।
साथ ही टीवी की आशंका होने पर मरीज की जांच कर टीवी मरीजों की पहचान की जा रही है। लक्षण मिलने पर उनका इलाज किया जा रहा।
अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत ने बताया कि जिले को 2025 तक टीवी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। पंचायतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जो भी पंचायत टीवी मुक्त होगी उसे सम्मानित भी किया जाएगा।