प्रदेश के 84 पीएम श्री विद्यालयों में 61.19 करोड़ के बजट से सुविधाएं बढ़ाईं जाएंगी। केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना के तहत द्वितीय चरण में चयनित इन विद्यालयों के लिए बजट को मंजूरी दे दी है।बृहस्पतिवार को पीएम श्री विद्यालयों की वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें राज्य सरकार ने 84 पीएम श्री विद्यालयों के लिए 78.68 करोड़ के बजट का प्रस्ताव रखा।
राज्य में 225 पीएम श्री विद्यालय
निर्माण कार्यों के अंतर्गत 21 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, 11 कंप्यूटर कक्ष, 19 फिजिक्स लैब, नौ रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, नौ जीव विज्ञान प्रयोगशाला आदि की स्वीकृति दी गई। राज्य की ओर से प्रस्तावित विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के तहत बैगलेस डे, विद्यालय वार्षिकोत्सव, समर कैंप, एक्सपोजर विजिट की स्वीकृति भी मिल गई। ग्रीन स्कूल के तहत डस्टबिन, एलईडी, फील्ड विजिट, एक्सपर्ट टॉक, स्वच्छता पखवाड़ा के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई। इस स्वीकृति के बाद राज्य में 225 पीएम श्री विद्यालय हो चुके हैं। वर्चुअल बैठक में राज्य स्तर से राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी, उप राज्य परियोजना निदेशक एमएम जोशी, राज्य समन्वयक हरीश नेगी भी मौजूद रहे।