ब्यूरो कुमाऊं : दयानन्द कठैत (अल्मोड़ा)
अल्मोड़ा आइटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू।
अल्मोड़ा जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। अबतक चार छात्र/छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। जिले में कुल बारह आइटीआई हैं, जिनमें कुल 790सीटों में प्रवेश होने हैं। अल्मोड़ा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 416सीटों में प्रवेश होने हैं। संस्थान में 16ट्रेडों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है जिनमें मैकेनिक,प्लंबर, वायरमैन,फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक आदि ट्रेडों में मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद प्रवेश 10वीं के अंकों के आधार पर दिया जा रहा है।अब तक केवल चार छात्र छात्र-छात्राओं ने ही प्रवेश लिया है। आइटीआइ के प्रधानाचार्य उदय राज ने कहा है कि प्रवेश के लिए आइटीआई में मेरिट लिस्ट लगा दी है।