बुलंदशहर में अमर उजाला के चुनावी रथ “सत्ता का संग्राम” में आज युवाओं से चर्चा हुई। बुलंदशहर के एसबीएमटी कॉलेज में युवा मतदाताओं ने खुलकर अपनी बात रखी।
बुलंदशहर में अमर उजाला के चुनावी रथ “सत्ता का संग्राम” के तहत युवाओं से चर्चा हुई। बुलंदशहर के एसबीएमटी कॉलेज में युवा मतदाताओं ने अमर उजाला के मंच पर खुलकर अपनी बात रखी।
बुलंदशहर के एक युवा मतदाता यमन ने कहा कि एजुकेशन अच्छी होनी चाहिए, सरकारी स्कूलों में एजुकेशन की दशा सुधरनी चाहिए। एजुकेशन अच्छी होगी तो भारत आगे बढ़ेगा। दिल्ली में अच्छी एजुकेशन व्यवस्था है। बच्चों को फ्री शिक्षा मिलनी चाहिए।
मतदाता इकरा खान ने कहा कि सरकार को नौकरी देनी चाहिए। बेरोजगारी दूर होनी चाहिए। नौकरी ऐसी होनी चाहिए कि जो लोग अपने खर्चे पूरे कर सके। मतदाता शिवा सिंह ने कहा कि गरीब लोगों के पास इतना पैसा नहीं है, जो वो हायर एजुकेशन प्राप्त कर सकें। गरीबों को छूट होनी चाहिए। बड़े-बड़े कॉलेजों में गरीब बच्चे को छूट मिलनी चाहिए। ताकि वो भी अच्छे तरीके से पढ़ सकें।
एक मतदाता जयंत ने कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ने चाहिए। साथ ही जनसंख्या पर कंट्रोल होना चाहिए। एक मतदाता स्नेहा सक्सेना ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की है कि पेपर लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार पर इस मुद्दे पर काम होना चाहिए।
एक मतदाता मंजीत ने कहा कि सरकार को रोजगार पर ध्यान देना चाहिए। लोग बेरोजगार हैं। पढ़े-लिखे युवा भी बेरोजगार हैं। हिना ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया। मतदाता जैनब ने यूनिवर्सिटी बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने रेलवे कनेक्टिविटी में भी सुधार की मांग की। ट्रेनों से दूसरे राज्यों में पहुंचने में परेशानी होती है।
एक मतदाता मोनू ने कहा कि इमारतों के निर्माण बढ़ रहा है, ऐसे में आबोहवा खराब हो रही है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की, ताकि आबोहवा में सुधार हो सके।
2019 के लोकसभा चुनाव में बुलंदशहर से भारतीय जनता पार्टी जीती थी। भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में डॉ. भोला सिंह को मौका दिया है। वहीं कांग्रेस ने शिवराम वाल्मीकि को मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी ने गिरीश चंद्र जाटव पर भरोसा जताया है।