हर ग्रामीण की आंख नम
भीषण बस हादसे ने इन गांवों के हर ग्रामीण की आंखों को नम कर दिया है। पौड़ी-सत्याखाल बस हादसे केसुंदर, डोभा व देलचौंरी गांव के ग्रामीणों को गहरा आघात दे गया है। केसुंदर गांव ने जहां एक साथ चार ग्रामीण खो दिए हैं। वहीं डोभा गांव ने एक नवविवाहिता बेटी व देलचौंरी गांव ने एक बुजुर्ग को खोया है।
कैंटीन में भोजन व्यवस्था में सेवारत थी प्रमिला
सुनीता का विवाह बीते पांच दिसंबर 2024 को हुआ था। गरीब परिवार ने समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली अनुसूचित जाति पुत्री शादी अनुदान योजना में आवेदन किया था। जिसका लाभ उसे मार्च माह में मिलना था।
जीएमओयू पौड़ी की यह नियमित बस सेवा थी
जीएमओयू के पौड़ी स्टेशन इंचार्ज अरुण रावत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त जीएमओयू सेवा की थी। जीएमओयू पौड़ी से देलचौंरी को शाम तीन बजे नियमित बस सेवा संचालित करता है। जो रात को देलचौंरी रात्रि विश्राम के बाद सुबह आठ बजे पौड़ी वापस लौटती है।
डीएम ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश पौड़ी
डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने बस हादसे के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। डा. चौहान ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में जिस भी स्तर पर लापरवाही सामने आएगी, सबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
तकनीकी टीम आज करेगी हादसे की जांच पौड़ी
आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि बस हादसे की तकनीकी जांच के लिए टीम गठित कर ली गई है। जो सोमवार को घटनास्थल पर पहुंच हर तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच करेगी।