ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
कुमाऊं में भारी बारिश से बिगड़े हालात, मौसम विभाग ने और तीन दिन का अलर्ट।
भारी मलवा आने से कुमाऊं में 75 से अधिक सड़कें बंद, हल्द्वानी-अल्मोड़ा मार्ग पर रात में यातायात रोका।
सम्पूर्ण कुमाऊं में बुधवार रात से शुरू हुई मुसलाधार बारिश बृहस्पतिवार व आज शुक्रवार शाम तक जारी है। जिसके कारण यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ी से बोल्डर गिरने, मलवा आने और भूस्खलन के कारण टनकपुर-पिथौरागड़ राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 12घंटे बंद रहा। इसके अलावा कुमाऊं में स्टेट हाइवे समेत 75से अधिक सड़कें बंद हो गईं। मौसम विभाग ने तीन दिन तक का और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे बृहस्पतिवार रात वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। वहीं चीन सीमा को जोड़ने वाली धारचूला-तवाघाट सड़क दूसरे दिन भी नहीं खुल सकी।जिस कारण दो दिन से 50से अधिक कैलाश यात्री धारचूला में फंसे हुए हैं। पिथौरागढ़ की दारमा व्यास घाटियों में सीजन का पहला हिमपात हुआ।
बागेश्वर में बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटखोला के पास हिलवेज कंपनी ने पांच घंटे लगातार काम करके सड़क खोल दी।चेतलधार और तवाघाट के पास मलबा और बोल्डर गिरने से बंद हो गई है। जिसके चलते दूसरे दिन भी आदी कैलाश यात्री गुंजी की ओर नहीं जा सके।
एसडीएम मंजीत सिंह ने चेतलधार पहुंचकर बृहस्पतिवार को सड़क का निरीक्षण किया। एसडीएम ने लगातार हो रही मुसलाधार बारिश को देखते हुए आदी कैलाश यात्रियों और स्थानीय लोगों से अकारण आवाजाही न करने की अपील की है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की है।इस चेतावनी को देखते हुए कुमाऊं के कई जिलों के स्कूलों/आंगनबाड़ी केंद्र को,कक्षा एक से बारहवीं तक आज बंद रहे।