नए साल का सूर्योदय,

Spread the love

प्रियंका सौरभ 

रिसर्च स्कॉलर इन पोलिटिकल साइंस,

कवयित्री, स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार,

 हिसार (हरियाणा)

 

नए साल का सूर्योदय,

 

खुशियों के लिए उजाले हो॥

 

पल-पल खेल निराले हो,

आँखों में सपने पाले हो।

नए साल का सूर्योदय यह,

खुशियों के लिए उजाले हो॥

 

मानवता का संदेश फैलाते,

मस्जिद और शिवाले हो।

नीर प्रेम का भरा हो सब में,

ऐसे सब के प्याले हो॥

 

होली जैसे रंग हो बिखरे,

दीपों की बारात सजी हो,

अंधियारे का नाम ना हो,

सबके पास उजाले हो॥

 

हो श्रद्धा और विश्वास सभी में,

नैतिक मूल्य पाले हो।

संस्कृति का करे सब पूजन,

संस्कारों के रखवाले हो॥

 

चौराहें न लुटे अस्मत,

दु: शासन न फिर बढ़ पाए,

भूख, गरीबी, आतंक मिटे,

न देश में धंधे काले हो॥

 

सच्चाई को मिले आजादी,

लगे झूठ पर ताले हो।

तन को कपड़ा, सिर को साया,

सबके पास निवाले हो॥

 

दर्द किसी को छू न पाए,

न किसी आँख से आंसू आए,

झोंपडिय़ों के आंगन में भी,

खुशियों की फैली डाले हो॥

 

‘जिए और जीने दे’ सब

न चलते बरछी भाले हो।

हर दिल में हो भाईचारा

नाग न पलते काले हो॥

 

नगमों-सा हो जाए जीवन,

फूलों से भर जाए आंगन,

सुख ही सुख मिले सभी को,

एक दूजे को संभाले हो॥

 

  • Related Posts

    यह मेरी जन्मभूमि है(ठूँसरा)

    Spread the love

    Spread the loveगुरुदीन वर्मा  (जी.आजाद) शिक्षक एवं साहित्यकार बारां (राजस्थान)   यह मेरी जन्मभूमि है(ठूँसरा) ———————————————————- (शेर)- महान है यह जमीं, लिया है जन्म मैंने इस जमीं पर। चाहे रहूँ…

    सुरभित आसव मधुरालय का

    Spread the love

    Spread the loveडॉ0 हरि नाथ मिश्र, अयोध्या, (उ0प्र0)   मधुरालय               सुरभित आसव मधुरालय का प्रकृति प्रदत्त गुणो का आलय, मधु-आलय हृद-आलय है। सर्व…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को बताईं चुनाव की बारीकियां 

    • By User
    • January 3, 2025
    • 3 views
    जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को बताईं चुनाव की बारीकियां 

    हल्द्वानी में बेहोश मिला अल्मोड़ा का युवक, मौत-

    • By User
    • January 3, 2025
    • 6 views
    हल्द्वानी में बेहोश मिला अल्मोड़ा का युवक, मौत-

    कोसने में पारंगत बनिए 

    • By User
    • January 3, 2025
    • 5 views
    कोसने में पारंगत बनिए 

    गोंडा वजीरगंजः ब्लॉक सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अभय प्रताप सिंह रमन व सलोनी सिंह के नेतृत्व में प्लास्टिक प्रबंधन का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

    • By User
    • January 3, 2025
    • 5 views
    गोंडा वजीरगंजः ब्लॉक सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अभय प्रताप सिंह रमन व सलोनी सिंह के नेतृत्व में प्लास्टिक प्रबंधन का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

    भारी बर्फ होने के बावजूद जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल चलकर केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा।

    • By User
    • January 3, 2025
    • 5 views
    भारी बर्फ होने के बावजूद जिलाधिकारी सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल चलकर केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा।

    वापस आ रहा कोरोना से भी खतरनाक वायरस, चीन में आपात स्थिति की आशंका।

    • By User
    • January 3, 2025
    • 5 views
    वापस आ रहा कोरोना से भी खतरनाक वायरस, चीन में आपात स्थिति की आशंका।