पनपे जख्म हजार॥

Spread the love

डॉo सत्यवान सौरभ,

कवि,स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार,

आकाशवाणी एवं टीवी पेनालिस्ट,

बड़वा (सिवानी) भिवानी, हरियाणा।

 

 

        पनपे जख्म हजार॥

रिश्ते यूँ ना टूटते, होते नहीं अधीर।
धीरे-धीरे चुप रहें, सहते- सहते पीर॥

अनदेखी जब भाव की, होती बारंबार।
मन में फिर चुपचाप से, पनपे जख़्म हजार॥

शब्दों में अपमान जब, भर जाए अंगार।
रिश्ते फिर यूँ काँच से, सह ना पाए वार॥

पीड़ा में जब प्रेम ना, पाए मन का साथ।
छूट जाए विश्वास का, तब सौरभ हर हाथ॥

हर चोटें बनती गईं, मन पर जब आघात।
फिर इक दिन चुपचाप ही, बिखरे सब जज़्बात॥

जोड़ो चाहे लाख तुम, हर बिखरे एहसास।
बीच दरारें रह गईं, करती हैं उपहास॥

नज़रों से ओझल हुए, रिश्तों के आधार।
धीरे-धीरे खो गए, स्नेह-सुधा के सार॥

संवेदन की मौत पर, चुप्पी हो जब राज।
मन की गांठें तब कहे, भीतर का अंदाज़॥

मौन रहे जब हाल पर, ना पूछे जब हाल।
तब रिश्तों की नींव में, आते हैं भूचाल॥

वक़्त न दे पहचान जब, भाव रहे बेनाम।
रिश्ते फिर इतिहास हों, जैसे भूले नाम॥

कभी बंधे जो प्रेम से, छूते थे आकाश।
अब जकड़े हैं मौन में, खो बैठे विश्वास॥

मर्यादा की चूक से, होता है अवसाद।
चोटें जब गहरी लगें, टूटे हर संवाद॥

जिसके दिल में प्रेम हो, उसका थामो हाथ।
जीवन की हर मुश्किलें, कट जाएँगी साथ।।

 

  • Related Posts

    स्मार्टफोन-हम नहीं हैं ‘रमण‘…!

    Spread the love

    Spread the loveसंजय एम तराणेकर (कवि, लेखक व समीक्षक) इन्दौर, (मध्यप्रदेश)     स्मार्टफोन-हम नहीं हैं ‘रमण‘…!   तुम्हीं से शुरू, तुम्हीं पर हैं खतम, स्मार्टफोन की चमक होती हजम।…

    सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिकों की वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त निदेशक से हुई चर्चा।

    Spread the love

    Spread the loveराजस्थान शिक्षक संघः पदाधिकारी गुरुदीन वर्मा।   सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिकों की वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त निदेशक से हुई चर्चा।          …

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    चारधाम यात्रा से पूर्व कार्मिकों की मांगें पूरी की जाएं : मनमोहन।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 3 views
    चारधाम यात्रा से पूर्व कार्मिकों की मांगें पूरी की जाएं : मनमोहन।

    स्मार्टफोन-हम नहीं हैं ‘रमण‘…!

    • By User
    • April 8, 2025
    • 4 views
    स्मार्टफोन-हम नहीं हैं ‘रमण‘…!

    सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिकों की वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त निदेशक से हुई चर्चा।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 6 views
    सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिकों की वेतन विसंगति को लेकर संयुक्त निदेशक से हुई चर्चा।

    श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में बीकेटीसी आयोजित श्रीमद देवी भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का जलयात्रा तथा गंगापूजन के पश्चात हुआ समापन।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 6 views
    श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ में बीकेटीसी आयोजित श्रीमद देवी भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का जलयात्रा तथा गंगापूजन के पश्चात हुआ समापन।