उपाध्यक्ष तिवारी के अनुसार थ्री बीएचके फ्लैट की कीमत 71.5 लाख रुपये, जबकि टू बीएचके फ्लैट की कीमत 49.5 लाख रुपये तय की गई है। आवासीय परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाई जा रही है और गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बीते कुछ समय में नागरिकों में एमडीडीए के फ्लैट के प्रति रुझान तेजी से बढ़ा है। अब फ्लैट की बिक्री ने गति भी पकड़ ली है।
नई आवासीय परियोजनाओं की तैयारी
नए साल का इंतजार खत्म, आज होगा धमाल
वहीं, मसूरी में एक तरफ नगर पालिका चुनाव की सरगर्मी है तो दूसरी ओर नया साल मनाने के लिए मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों की आमद लगातार जारी है। मौसम सर्द हो रहा है, लेकिन चुनावी सरगर्मी और नया साल मसूरी आने वाले पर्यटकों का जोश सर्दी पर भारी पड़ रहा है। मसूरी व समीपवर्ती कैम्पटी, धनोल्टी, काणाताल, बुरांशखंडा आदि हिल स्टेशन साल 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को पर्यटकों से पूरी तरह से पैक होने की संभावना है।
एक अनुमान के अनुसार मसूरी के होटलों में लगभग आठ हजार कमरे हैं, जिनमें एक रात में लगभग 30 हजार पर्यटक ठहर सकते हैं। समीपवर्ती कैम्पटी और धनोल्टी के होटल अलग से हैं। बीते तीन-चार दिनों में मसूरी में लगभग 20 हजार पर्यटकों के पहुंचे होने की उम्मीद है। बीते रविवार और सोमवार को मौसम बहुत अच्छा रहा है। आने वाले एक-दो दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है।