
ब्यूरो गोंडा, वजीरगंजः सियाराम पाण्डेय।
गोंडा वजीरगंज (गोंडा) दबंगों ने पहले वृद्ध महिला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। जब उसने जमीन अपनी पुत्री को दान पत्र लिख दिया तो वृद्ध महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करा लिया।मंडलायुक्त के निर्देश पर एसडीएम तरबगंज द्वारा कराई गई जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद भी कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। फिलहाल वजीरगंज थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।बाराबंकी जिले के बद्दीपुर गांव निवासी अर्चना सिंह पत्नी मुनेंद्र सिंह का मायका दुर्जनपुर घाट में है। अर्चना का आरोप है कि उसकी मां जानकी देवी बीमार रहती थी जिन्हें लेकर वह अपने घर बाराबंकी चली गई थी। उन्होंने अपने हिस्से की जमीन का दान पत्र बैनामा अर्चना के नाम कर दिया था। अर्चना के मां जानकी देवी की मृत्यु 29नवम्बर 2023 को अर्चना के घर पर बाराबंकी में ही हो गई थी। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी बाराबंकी से जारी हो गया जबकि दुर्जनपुर घाट निवासी अंजनी कुमार सिंह उर्फ़ महंत ने अपने सहयोगियों के साथ मिलीभगत कर अयोध्या जिला अस्पताल से 29अक्टूबर2023 को दूसरा मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी करा लिया उसी को परिवार रजिस्टर में दर्ज भी कर दिया गया।
मामले की शिकायत अर्चना सिंह ने मुख्यमंत्री से की जिस पर उनके विशेष सचिव एनपीएस चौहान ने जिलाधिकारी गोंडा को विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं खतौनी में नाम आने पर अर्चना अपने खेत को जोतवाने गयी तो आरोपियों नवगाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने न्यायालय में वाद दाखिल कर आपबीती सुनाई। न्यायलय ने मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।