
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
पंजाब के जिला फिरोजपुर पुलिस ने फिरोजपुर शहर के एक इमिग्रेशन मालिक और एक फरीदकोट वासी से पांच पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन लोगों को किया गिरफ्तार।
एस एस पी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने जानकारी दी कि एक इमिग्रेशन के मालिक और फरीदकोट के एक व्यक्ति से पांच पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी, फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन लोगों को एक डमी पिस्तौल और सात मोबाइल फोन और एक कार बारामद की गई।
फरीदकोट में गन प्वाइंट से इन्होंने मोबाइल फोन की खो की जिससे यह फिरौती मांगने के लिए फोन का इस्तेमाल करते थे।
गिरोह के तीन मेंबरों में फिरोजपुर शहर और एक पटी और एक गुरदासपुर का रहने वाला था।
एंकरः पंजाब के जिला फिरोजपुर पुलिस ने फिरोजपुर शहर के एक इमिग्रेशन मालिक और एक फरीदकोट वासी से पांच पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन लोगों गिरफ्तार कर उनके पास से एक डमी पिस्तौल और सात मोबाइल फोन और एक कार बारामद की गई।
एस एस पी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने जानकारी दी कि एक इमिग्रेशन के मालिक और फरीदकोट के एक व्यक्ति से पांच पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी जिसके बाद हमें शिकायत मिली और तुरंत सी आई ए की टीम ने टेकनिकल तरीके से गिरोह का पर्दाफाश किया और फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन लोगों को एक डमी पिस्तौल और सात मोबाइल फोन और एक कार बारामद की गई गिरोह के तीन मेंबरों में फिरोजपुर शहर और एक पटी और एक गुरदासपुर का रहने वाला था यह आपस में जानकर थे ओर यह बाहर भेजने के लिए मिले थे चमकौर की पत्नी ने अपनी फाइल लगाई हुई थी जिसके बाद इन्होंने फिरौती का प्लेन बनाया और इनसे आगे पूछताछ की जा रही है।
बाइटः एस एस पी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह।