
ब्यूरो आगर मालवाः गोवर्धन कुम्भकार।
यात्री बस चलाते समय ड्रायवर को अचानक आया अटेक
ड्रायवर की मौत।
बस अनियंत्रित होकर रोड के साइड में लगे होर्डिंग और ईंट के ढेर में जा टकराई।
कानड़ः शनिवार को आगर जिले के कानड़ में सुबह 9.30 बजे के लगभग यात्री बस मालवा ट्रेवलस क्रमांक MP 70 पी 1786 जो कि बड़ोद से शुजालपुर चलती है जो कि हमेशा कि तरह कानड़ बस स्टेंड से 9.25 पर निकली और नलखेड़ा चौराहे के यहा पहुची ही थी कि बस चला रहे ड्रायवर रईस खा निवासी आगर मालवा को अचानक से तबीयत बिगड़ी अटेक आ गया यात्री कुछ समझ पाते उससे पहले ही बस अनियंत्रित होकर रोड के साइड में लगे होर्डिंग और ईंट के ढेर में जा कर रुक गई तभी अफरा तफरी का माहौल हो गया आसपास के दुकानदारों रहवासियों ने ड्रायवर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बस में सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार की चोंट नहीं आया गनीमत रही कि बस होर्डिंग और ईंट के ढेर में रुक गयी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बस के चपेट रोड के साइड में खड़ी दो बाईक भी आ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और जानकारी ली बस को थाने में खड़ा किया और यात्रियों को दूसरी बस में बैठा कर रवाना किया।