
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में सुबह एक स्कूली बस का हुआ था हादसा।
बच्चों से भरी सकूल बस हुई थी हादसाग्रस्त, सेम नाले में गिरी थी स्कूली बस।
हादसे के बाद एस एस पी भूपिंदर सिंह ने की करवाई, ड्राइवर के ऊपर किया मामला दर्ज, ट्रैफिक पुलिस को हृदयात दी गई है कि स्कूल वैनों ओर स्कूल बसों को चैक किया जाए।
ये हादसा फिरोजपुर के गांव हस्ती वाला के पास हुआ।
बस में 30 के करीब बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी की बस को अचानक कुछ हुआ कि जिससे बाद बस सेम नाले में जा गिरी जिससे बस में सवार बच्चों को मामूली चोटें लगी है आसपास के लोगो ने इन बच्चों को जल्द से जल्द बस में बाहर निकाला वही अभी बस सेम नाले में गिरने का कारण पता नहीं चला।
बस चालक ने बताया कि बस में कोई दिक्कत आई जिससे बाद बस सेम नाले में जा गिरी कारण का तभी पता चलेगा जब बस को सेम नाले से बाहर निकाला जाएगा।
एसएसपी फिरोजपुर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ड्राइवर के ऊपर मामला दर्ज किया जा रहा है और ट्रैफिक पुलिस को हृदयात दी गई है कि स्कूल वैनों ओर स्कूल बसों को चैक किया जाए।
बाइटः एस एस पी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह।