
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
युद्व नशे के विरुद्ध फिरोजपुर पुलिस को नशे को लेकर मिली बड़ी सफलता।
फिरोजपुर में आज थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने चार नशा तस्करों को पकड़ कर 1 किलो 57 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल 32 बोर, 9 जिंदा रौंद 32 बोर, 8 जिंदा रौंद 9 एम एम , 2 खाली मैगजीन ओर 2 कंप्यूटर कंडे, पांच मोबाइल ओर एक फॉर्चूनर दिल्ली नंबर कार की बारामद।
पकड़े गए चारों नौजवान फिरोजपुर के रहने वाले है।
गुप्त सूचना मिली थी कि मोगा की तरफ से आ रहे है वही थाना कुलगढ़ी पुलिस ने नाकाबंदी की और यह नाकेबंदी से कार भगाने की कोशिश ओर जब इनको रोका तो सामान बारामद हुआ।
एस एस पी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
एंकरः युद्व नशे के विरुद्ध फिरोजपुर पुलिस की बड़ी करवाई पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने चार नशा तस्करों को पकड़ कर 1 किलो 57 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल 32 बोर, 9 जिंदा रौंद 32 बोर, 8 जिंदा रौंद 9 एम एम , 2 खाली मैगजीन ओर 2 कंप्यूटर कंडे, पांच मोबाइल ओर एक फॉर्चूनर दिल्ली नंबर कार बारामद की गई है यह सारी जानकारी एस एस पी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान दी।
वहीं एस एस पी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोगा की तरफ से आ रहे है वही थाना कुलगढ़ी पुलिस ने नाकाबंदी की और यह नाकेबंदी से कार भगाने की कोशिश ओर जब इनको रोका और इनके पास से 1 किलो 57 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल 32 बोर, 9 जिंदा रौंद 32 बोर, 8 जिंदा रौंद 9 एम एम , 2 खाली मैगजीन ओर 2 कंप्यूटर कंडे, पांच मोबाइल ओर एक फॉर्चूनर दिल्ली नंबर कार बारामद की गई है इन चार में कइयों के ऊपर पहले मुकदमे दर्ज है यह चारों जिला फिरोजपुर के रहने वाले है आने वाले समय और खुलासे हो सकते है इनमें से एक 19 साल का नौजवान है यह मेन सरगना था।
बाइटः एस एस पी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह।