
ब्यूरो गोंडाः सियाराम पाण्डेय।
अपनी रचना के लिए लखनऊ में सम्मानित हुए सुनील आनन्द।
आज आल इंडिया कैफ़ी आजमी आडिटोरियम लखनऊ में शिक्षक सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम/कवि सम्मेलन-मुशायरा में गोण्डा शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज बाबा मठिया विद्यालय के स्टेट अवॉर्डी टीचर सुनील कुमार आनन्द को उनकी रचना हमार गांव हमार बचपन के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब्दुल मुबीनसहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, विशिष्ट संरक्षक ललिता प्रदीप अपर शिक्षा निदेशक, अजय कुमार सिंह उप शिक्षा निदेशक डायट लखनऊ, सैय्यद नदीम अख्तर वाइस चांसलर एवं कार्यक्रम संयोजक अदील मंसूरी के द्वारा प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। सुनील कुमार आनन्द के साथ गोंडा के नवाचारी शिक्षक सुनील कुमार वर्मा को भी उनकी रचना के लिए सम्मानित किया गया।