
ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः क्यूजा घाटी की ग्राम पंचायत कण्डारा के ग्रामीणों की अराध्य देवी भगवती राज राजेश्वरी के मन्दिर में आयोजित 11 दिवसीय भगवती पूजन व महायज्ञ का समापन कन्या पूजन व विशाल भण्डारे के साथ हो गया है। 11 दिवसीय भगवती पूजन व महायज्ञ के पावन पर क्यूजा घाटी सहित विभिन्न गांंवों के असंख्य श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर धर्म की गंगा में डुबकी लगायी तथा 11 दिनो तक कण्डारा गांव सहित क्यूजा घाटी का वातावरण भक्तिमय बना रहा । 11 दिवसीय भगवती पूजन व महायज्ञ के निर्विघ्न सम्पन्न होने पर आयोजक मण्डल द्वारा केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, कण्डारा गांव के ग्रामीणों, क्यूजा घाटी के जनप्तिनिधियो व आम जनमानस का आभार व्यक्त किया गया। 11 दिवसीय भगवती पूजन व महायज्ञ के समापन अवसर पर कथावाचक उर्वीदत्त गैरोला ने भगवती राज राजेश्वरी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवती अनेक नामो से पूजित है तथा जो मनुष्य निस्वार्थ भाव से भगवती का स्मरण मात्र करता है उस मनुष्य के जन्म – जम्मान्तरो के पापो का हरण होता है तथा वह मनुष्य युगो तक शिव लोक में निवास करता है । उन्होंने कण्डारा गढ़ में जगत कल्याण के लिए तपस्यारत भगवती राज राजेश्वरी की महिमा का विस्तृत गुणगान किया। कमलेश्वर प्रसाद गैरोला ने बताया कि 11 दिवसीय भगवती पूजन व महायज्ञ में हजारो श्रद्धालुओ ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। सुभाष गैरोला ने बताया कि 11 दिनो तक क्यूजा घाटी सहित कण्डारा गांव का वातावरण भक्तिमय बना रहा। 11 दिवसीय भगवती पूजन व महायज्ञ के निर्विघ्न सम्पन्न होने पर प्रकाश गैरोला, राजेन्द्र प्रसाद गैरोला, हर्षमणि गैरोला, देवानन्द गैरोला, महिमानन्द गैरोला, कुलानन्द गैरोला, चन्द्रशेखर गैरोला, रजनीश गैरोला, प्रदीप गैरोला, दिवाकर भट्ट, उमेश गैरोला, मुकुल भट्ट सहित आयोजक मण्डल के पदाधिकारियो व सदस्यो ने आम जनमानस का आभार व्यक्त किया।