ब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत ने आज अगस्त्यमुनि ब्लॉक के विभिन्न गाँवों में जनसम्पर्क और नुक्कड़ सभाऐं की। इस दौरान क्षेत्र के उन्हे लोगों का अपार जनसमर्थन मिला। अपनी नुक्कड़ सभाओं में राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खडे करते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो चुकी है श। सरकार,सरकारी नौकरियाँ नहीं निकाल रही है जिससे लोगों की सरकार नौकरी में जाने की उम्र निकलती जा रही है।
सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होने कहा कि धामी सरकार ने पानी के धारों पर भी टैक्स लगा दिया है जिससे अब पहाड़ के लोगों के ढाबों और होटलों का रोजगार प्रभावित होगा। उन्होने कहा ये तानाशाही ही है कि कोई पानी पर भी टैक्स लगा दे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होने कहा कि सी एम का ये घमंड़ ही है कि वो केदार शिला दिल्ली ले गए और केदारनाथ दिल्ली में बनाने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने पलायन की बात करते हुए उदाहरण देते हुए बताया कि टेमरिया गाँव के कपिल शर्मा खेती कर के 10 लोगों को रोजगार दे रहे हैं। लेकिन सरकार की नितियाँ बना रही है जिससे स्थानीय उघमियों की परेशानियाँ बढ रही है। और वो पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जंगली जानवर हमारी खेती को बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन सरकार अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं ढूंढ पाई है। जबकि करोड़ों रुपए सरकार ने कंपनियों पर फूंक दिए लेकिन समाधान नहीं निकला।
नुक्कड सभाओं और जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटौला और सांसद प्रदीप टम्टा भी मौजूद रहे।