ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
जिले में किराए के भवनों में चल रहे हैं 201आंगनबाड़ी केन्द्र।
बागेश्वरः जिले में 834 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है लेकिन अधिकांश केन्द्रों के पास नहीं हैं अपने भवन। केवल 16 फीसदी आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन अब तक बने हैं। 84 फीसदी कन्द्रों का संचालन किराए के भवनों, प्राथमिक विद्यालय, और पंचायत घरों में किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के प्राथमिक शिक्षा के आधार होते हैं। केन्द्र में छः वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने, पूर्व शिक्षा देने, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा एवं सलाह देने आदि से संबंधित योजनाओं को लेकर केन्द्रों में बच्चों को बुनियादी शिक्षा व स्वास्थ सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में केवल 134 केन्द्रों के पास ही अपने निजी भवन हैं। 201केन्द्र किराए के भवनों में, 416 केन्द्र प्राथमिक विद्यालयों, 76 केन्द्र पंचायत घरों में,5सामुदायिक केन्द्र और दो अन्य भवनों में संचालित हो रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भवनों का किराया 750से शुरू है, वहीं शहरी क्षेत्रों में 1000रुपए से किराए की शुरुआत है। विभागीय भवनों की कमी के कारण प्रत्येक वर्ष विभाग लाखों रुपए किराए में व्यय कर रहा है।