ब्यूरो वजीरगंज (गोंडा): सियाराम पाण्डे।
वजीरगंजः थाना क्षेत्र के अयोध्या गोंडा मार्ग पर सतगुरु कोल्डस्टोर के पास गुरुवार को गोण्डा की ओर जा रहे आटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे अंजनी पुत्री उदयभान 18 वर्ष निवासी कोडंर घायल हो गयी जिसे सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज गोण्डा भेज दिया। इनके साथ इनकी बड़ी बहन अनीता भी थी जो बाल बाल बच गई। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि थाने पर कोई शिकायत नहीं मिली है।
वजीरगंज थानाक्षेत्र के बौरिहा निवासी बेकारू चौहान 55 वर्ष रविवार दोपहर क्षेत्र बाल्हारायी गांव में स्थित भुलईडीह तालाब में दवा के लिए जोक पकाने आये थे। देर शाम उनका शव तालाब में उतराता मिला।था मृतक के पुत्र राम प्रकाश चौहान पुत्र बेकारु चौहान ने थाने पर तहरीर दिया कि उनके पिता 22 दिसम्बर को दोपहर मछली शिकार के लिए झिगुरी जाल लेकर निकले थे जो काफी देर तक जब घर वापस नहीं आये तो काफी ढूंढने के बाद तालाब के पास भुल्ईडीहा पहुचे जहां उनका शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिता के शरीर पर कुछ चोटे पाई गयी मुझे शक है कि किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें चोट पहुचा दिया गया है उन्ही चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गयी है थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया मृतक के पुत्र के तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है