ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
हल्द्वानी में बेहोश मिला अल्मोड़ा का युवक, मौत-
हल्द्वानीः रोडवेज बस स्टेशन पर बृहस्पतिवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। अल्मोड़ा के थाना लमगड़ा निवासी संतोष बिष्ट (32) बुधवार देर रात रोडवेज स्टेशन आया था। अन्य सवारियों की तरह वह भी स्टेशन पर सो गया। सुबह देर तक न उठने पर लोगों को शक हुआ तो उन्होंने ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काला पीलिया की वजह से मौत होना सामने आया है। रिपोर्ट में लीवर, किडनी और फेफड़े भी कमजोर बताए गए।